दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन

63, महावीर ट्रस्ट, रीगल चौराहा कीर्ति स्तम्भ, इन्दौर (म.प्र.)

ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन की प्रक्रिया बंद कर दी गई हैं| सभी का धन्यवाद|

महत्वपूर्ण सूचना :-

  1. यदि ऑनलाइन फॉर्म भरने में समस्या आ रही है, तो आप फॉर्म या बायोडेटा, फोटो एवं पेमेंट स्लिप को contact us पेज पर जाकर / क्लिक करके डायरेक्ट फॉर्म भी सबमिट कर सकते हैं|

  2. ऑनलाइन आवेदन पत्र आप हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषा मे अपनी सुविधा अनुसार भर सकते है|

  3. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पेमेंट स्लिप संलग्न करना आवशयक है अतः आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पहले ऑनलाइन पेमेंट करे ओर उसका screenshot पेमेंट स्लिप वाले बॉक्स पर अटैच करे|

आवेदन पत्र

आवेदन राशि जमा कराए|

पासपोर्ट साईज फोटो

पारिवारिक विवरण

हम शपथपूर्वक घोषणा करते हैं कि हमारे पुत्र/पुत्री के वैवाहिक सम्बन्ध हेतु दी गई जानकारी पूर्णतः सही व सत्य है एवं इसकी प्रमाणिकता के लिये हम स्वयं उत्तरदायी होंगे। आयोजक संस्था व पदाधिकारी किसी भी प्रकार से इस सम्बन्ध में उत्तरदायी नहीं होंगे। हम संस्था एवं उसके पदाधिकारियों को किसी भी प्रकार की क्षति/ वाद / दावा / विवाद से पूर्णतः मुक्त घोषित करते हैं। हम दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा इस आयोजन के सम्बन्ध में समय-समय पर दी गई व्यवस्था / नियम / शर्तों का पूर्णतः पालन करेंगे। हम आयोजन संस्था को अनुमति प्रदान करते हैं कि इस अवसर पर प्रकाशित होने वाली परिचय पुस्तिका एवं सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार हेतु उक्त विवरण का उपयोग कर सकेंगे।

आवश्यक जानकारी / निर्देश

1. पूर्ण भरे हुए फार्म इन्दौर / जयपुर / जबलपुर / कोटा कार्यालय में रविवार के अतिरिक्त कार्यालय समय प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक दिनांक 15 दिसम्बर 2023 तक जमा हो सकेंगे।
इन्दौर कार्यालय पताः कीर्तिं पाण्ड्या, 63, महावीर ट्रस्ट, रीगल चौराहा, कीर्ति स्तम्भ, इन्दौर - 452001 (म.प्र.) मो. 94250-53439
जयपुर कार्यालय पता : पारस कुमार जैन, भट्टारक जी की नसियाँ, नारायण सिंह सर्किल, जयपुर (राजस्थान) मो. 82332-00009
जबलपुर कार्यालय पताः प्रशान्त जैन, महावीर मेडिको, शॉप नं. 5, डी. एन. जैन मार्केट, गोल बाजार, जबलपुर - 482002 (म.प्र.) मो. 94250-22806
कोटा कार्यालय: श्री JKJain, 4A6, तलवंडी मेन रोड, कोटा, मो. 7977063207

2. ऑनलाईन फार्म संस्था की वेबसाईट www.djsgfint.com पर जाकर भरे जा सकेंगे। (कृपया ऑनलाईन आवेदन को ही प्राथमिकता देवें)।

3. 800/- राशि का पंजीयन कराने पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका में चौथाई पेज का परिचय प्रकाशन फोटो सहित, स्वयं प्रतिभागी के साथ दो परिजनों हेतु निशुल्क भोजन व स्मारिका निशुल्क शामिल रहेगा।

4. इन्दौर से बाहर से आने वाले प्रत्याशियों हेतु आवास व्यवस्था पूर्व सूचना पर सशुल्क उपलब्ध रहेगी।

5. प्रत्याशी का विवरण उपलब्ध करवाई गई सूचना के आधार पर प्रकाशित किया जायेगा, किसी भी प्रकार की गलत सूचना व तथ्यों के लिये आयोजक संस्था जिम्मेदार नहीं होगी।

6. कार्यक्रम में प्रत्याशी को उपलब्धता के अनुसार मंच पर परिचय प्रस्तुत करने हेतु अभिभावक सहित उपस्थिति की अनुमति होगी। प्रत्याशी की अनुपस्थिति में अभिभावक भी मंच पर परिचय दे सकेंगे।

7. फार्म की फोटोकॉपी भी स्वीकार्य होगी। कृपया फार्म को पूर्ण रूप से स्पष्ट भरें।

8. अन्य सम्बन्धित जानकारियाँ समय-समय पर प्रेषित की जाती रहेंगी एवं वैबसाईट पर उपलब्ध रहेंगी।

9. आयोजक संस्था को आयोजन में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का सम्पूर्ण अधिकार सुरक्षित है।

किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु निम्न फोन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं
95216-56186, 94253-48014, 98292-20552, 94250-22806

निवेदकः

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, इन्दौर